बागेश्वर, अगस्त 9 -- कपकेाट। वन प्रभाग सब डिवीजन में रक्षाबंधन पर्व पर हरेला महोत्सव एक पेड़ मां के नाम थीम उत्साह के साथ मनाया। किरौली तथा लीती में 500-500 फलदार, छायादार तथा चारा देने वाली प्रजातियों के पौधे रोपित किए। एसीएफ तनुजा परिहार ने बताया कि रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा और तिलक लगाकर उनकी सुरक्षा की शपथ ली गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला मंगल दल तथा स्थानीय सांस्कृतिक दलों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दी। झोड़ा-चाचरी आदि पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यहां रेंजर आरसी जोशी, त्रिलोक पांडे तथा एसडीआरएफ के जवान आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...