रिषिकेष, मार्च 1 -- शहर में नगर निगम की 276 दुकानों के किराये में वृद्धि का विरोध करते हुए व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी जताई है। व्यापारियों ने शनिवार को मेयर शंभू पासवान से मुलाकात कर रुड़की नगर निगम की तर्ज पर ऋषिकेश में दुकानों के किराये में बढ़ोतरी करने की मांग की। मेयर ने उन्हें निगम के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया की अगुवाई में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम पहुंचा। उन्होंने मेयर शंभू पासवान से मुलाकात कर बताया कि नगर निगम प्रशासन ने 276 दुकानों का किराया मनमानी तरीके से बढ़ा दिया है, जो कि सरासर गलत है। इससे दुकानों से रोजगार करने वाले व्यापारियों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। बताया कि रुड़की नगर निगम ने महज 10 फीसदी की बढ़ोतरी ...