गाज़ियाबाद, नवम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन।वाहन किराये पर देने वाली कंपनी की 11 ई-स्कूटी लेकर आरोपी फरार हो गए। रिकवरी टीम भी इन्हें ट्रेस नहीं कर पा रही। कंपनी ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कंपनी के प्रतिनिधि अखिल विजयन ने पुलिस को शिकायत दी थी। उनके मुताबिक पूर्व में दिल्ली के करोलबाग निवासी मोहम्मद मुश्ताक, मेरठ निवासी अभिषेक कुमार रूहेला, दिल्ली के जहांगीरपुरी निवासी सचिन कुमार चौरसिया, बिहार के बेतिया निवासी दीपक कुमार, दिल्ली निवासी प्रिंस, इटावा निवासी गौरव राजपूत, सुल्तानपुर निवासी शाहनवाज खान, नोएडा निवासी राहुल कुमार, दिल्ली निवासी मोहम्मद आरजू, दिल्ली निवासी सागर व गुरुग्राम निवासी हेमंत ने बीते कुछ माह के दौरान अलग-अलग समय पर उनकी कंपनी से ई-स्कूटी किराये पर ली थी। तय समय पर इसे नहीं लौटाया और न ही अतिरिक्त समय का ...