गाज़ियाबाद, जुलाई 2 -- लोनी। अंकुर विहार थाना क्षेत्र के बलराम नगर रोड पर मंगलवार रात अज्ञात युवकों ने किराये पर कार न मिलने पर टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान मालिक के साथ मारपीट। आरोप है कि दुकान मालिक द्वारा विरोध करने पर युवक पथराव कर दुकान के शीशे तोड़कर भाग गये। बलराम नगर कालोनी में परवेज आलम रहते है। उन्होंने बताया कि उनका बलराम नगर रोड पर रफ्तार टूर एंड ट्रेवल्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम चार युवक व एक युवती दुकान पर पहुंची। युवकों ने मेरठ जाने के लिए कार बुक करने की बात कहीं। उन्होंने कार न होने की बात करते हुए उन्हें मना कर दिया। जिस पर युवक आक्रोशित होकर उनके साथ गाली गलौज करने लगे। उनके द्वारा विरोध किए जाने पर युवकों ने उनके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर युवकों ने पथराव कर दुकान पर लगे गेट के शीशे तोड़ दिये। ...