गाज़ियाबाद, नवम्बर 27 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने दो महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ किराया मांगने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। गार्डेनिया ग्लैमर सोसाइटी में रहने वाले मोहित ने नीतू, संधु व दीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीनों को उन्होंने करीब चार हजार वर्गफीट जगह किराये पर दी थी। तीनों ने कई माह से किराया नहीं दिया। बकाया मांगने पर पहले चेक दिए और फिर चेक बैंक में जमा कराने से इनकार कर दिया। पूछने पर धमकी देते हुए कहा कि हम पर कुछ भी बकाया नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...