बुलंदशहर, मई 11 -- नगर के मोहल्ला रामनगर करनपुरी निवासी महिला दिनेश कुमारी पत्नी चन्द्रभान गर्ग ने उनके मकान में रह रहे किरायेदार पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता दिनेश कुमारी ने बताया कि वह शाम के समय पास के मन्दिर में कीर्तन में शामिल होने के लिए गई थी। उन्होनें बताया कि जब वह कीर्तन से लौटकर घर आई तो उन्होंने देखा कि जो गेट मेरा हमेशा बन्द रहता था तो वो उन्हें खुला हुआ मिला। तभी उनका बेटा रूपये लेने के लिए आया तो उसने देखा कि अलमारी में सारा सामान बिखरा पड़ा। जिसमें अलमारी से 8 सोने की अंगूठी, 4 सोने की चेन, 4 कानो के झुमके, 10 तोले की चांदी की पाजेब, और 1 लाख नगद रखा हुआ मेरा कैश गायब था। पीड़िता दिनेश कुमारी ने बताया कि उसने अपनी किरायेदार शालू को फोन किया तो उसने कहा कि आन्टी मेरे से गलती हो गई और मैं बु...