प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी सूरजभान गौतम हीरागंज बाजार में बैरागीपुर पेट्रोल पंप के पास छोटेलाल यादव का किराए का कमरा लेकर परिवार समेत रहता है। वह शौचालय की रिंग बनाने का काम करता है। फतूहाबाद गांव के कुछ लोगों से मकान मालिक का विवाद चल रहा है। आरोप है कि कुछ लोग उसके मकान पर पहुंचे और उसकी पत्नी-बच्चों को गालियां देते हुए घर से बाहर कर दिया। दरवाजे में ताला बंद कर लिया। पीड़ित ने मामले में नामजद तहरीर पुलिस को दी है। एसओ राधेश्याम का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...