पलामू, दिसम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पलामू एसपी ने सभी मकान मालिकों से अपील की थी कि वे रूम रेंट पर देने से पहले किरायेदार का थाना में वेरिफिकेशन अवश्य कराएं। लेकिन पुलिस की इस अपील पर अब तक किसी भी मकान मालिक की ओर से आवेदन नहीं मिला है। एसपी ने बताया कि आम लोगों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है, जबकि बाहर से कारोबार के उद्देश्य से आए कई लोग स्वयं ही थाना पहुंचकर अपना वेरिफिकेशन करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि होटल में समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाया जाता है, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा सके। एसपी ने चेतावनी दी कि यदि कोई मकान मालिक जानबूझकर अपराधियों को कमरा उपलब्ध कराता है, तो उसके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पुनः अपील की है कि सभी मकान मालि...