सहारनपुर, दिसम्बर 6 -- दिल्ली में नौकरी कर रही युवती ने देहरादून जॉब लगने पर एप के जरिए किराए की गाड़ी में सामान पहुंचने के लिए तय किराया आरोपी को ऑनलाइन भेज दिया। आरोपी ने दिल्ली से सामान भी अपनी गाड़ी में लदवा लिया, लेकिन डिलीवरी न देकर 15 हजार रुपये अतिरिक्त की मांग की। फिर चार हजार ओर वसूलने के बावजूद सामान डिलीवर नहीं किया। एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ थाना कुतुबशेर में मुकदमा दर्ज किया गया है। ज्योति विहार की निवासी आकृति ऐनी जाय के मुताबिक पहले वह दिल्ली में जॉब कर रही थी। अब देहरादून में जॉब करनी थी, इसलिए दिल्ली से समान देहरादून पहुंचाने को ऐप पर संपर्क किया तो राहुल नामक युवक ने अपना आधार कार्ड भेज फोन पर भी बात की तथा सामान पहुंचाने के लिए पांच हजार रुपये किराया देना तय किया, तो उसने 21 नवंबर को ऑनलाइन रुपये आरोपी के बताए द...