शाहजहांपुर, मार्च 8 -- मिर्जापुर थाना क्षेत्र के हीरानगर जरियनपुर निवासी ममता देवी ने गाङ़ी का किराया मांगने पर पति को लाठी ङंङो से पीटकर घायल करने का मामला दर्ज कराया है। पीङ़िता ने दर्ज रिपोर्ट मे आरोप लगाया है कि उसके पति पप्पू सिंह को फोन करके रसूलाबाद निवासी रामप्रताप ने मरीज को ले जाने हेतु गाङ़ी किराए पर मंगाई थी। दूसरे दिन पति द्वारा किराया मांगने पर रामप्रताप द्वारा किराया देने से मना कर दिया गया। रामप्रताप द्वारा उसके पति को लाठी ङंङे से मारा पीटा गया जिससे उनके सिर मे चोटें आई है। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...