मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- साहेबगंज। नगर परिषद के नारायण चौक के समीप शुक्रवार को किराया मांगने पर ई रिक्शा चालक मकड़ी टोला निवासी रामबाबू दास के पुत्र दीपक कुमार (30) की बेल्ट से पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर दीपक ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि साहेबगंज से नारायण चौक तक पहुंचाने का उचित किराया मांगने पर उसे बेल्ट से पीटा गया। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...