पलामू, अगस्त 7 -- मेदिनीनगर। चेंबर ऑफ कॉमर्स-डालटनगंज के अध्यक्ष विनोद उदयपुरी एवं महासचिव सह पूर्व उप-महापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह ने संयुक्त रूप से मेदिनीनगर नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात की। इस क्रम में दुकानों का किराया 15 रुपया स्क्वायर फीट किए जाने का विरोध किया। आपत्ति संबंधित मांग पत्र भी सौंपा गया है। मंगल सिंह ने कहा कि कि 15 रुपये किराया बढोतरी की जा रही है जो पूरी तरह से नियमानुकूल नहीं है। अभी वर्तमान में मेदिनीनगर नगर निगम में कोई भी जनप्रतिनिधि (बोर्ड) निर्वाचित नहीं है। न ही इससे संबंधित कोई विभागीय स्तर पर पत्र निर्गत किया गया है। बल्कि नगर निगम से बनाये गये दुकानों को भी कोई सुविधा उपलब्ध नही होता है। दोनों ने सुविधा देने की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...