गोरखपुर, मार्च 21 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता नगर निगम दुकानों के किराए एवं बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अपनी कार्यवाही को जारी रखते हुए गुरुवार को जोन 01 मोहद्दीपुर की बकाए में पांच दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान एक दुकानदार ने मौके पर बकाया जमा कर दिया। उधर जोन 03 में कार्रवाई के दौरान टाउनहॉल की पांच दुकानों ने मौके पर 1.12 लाख रुपया जमा किया। यहां बकाए में तीन दुकानें सील की गई। जोन 05 में असुरन चौक से पादरी बाजार तक चार दुकानों को सील किया गया। अभियान के दौरान कर अधीक्षक जोन 01 बीके लाल, कर अधीक्षक जोन 05 संतोष कुमार गुप्ता,जोन-03 के कर निरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा, फरहान अहमद के साथ राजस्व विभाग के निरीक्षक, वसूलीकर्ता और प्रवर्तन दल भी उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...