सहरसा, अक्टूबर 10 -- सहरसा, हिटी। सोनवर्षा व्यापार मंडल की दुकानों में वर्षों से किराया नहीं देने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई को लेकर गुरुवार को सहायक निबंधक सहयोग समितियां अंचल सहरसा विष्णुदेव सिंह ने जांच की। जांच के दौरान उन्होंने बीसीओ सचिन कुमार को निर्देश दिया कि किराया बकाया दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए।उन्होंने दुकानदार राजीव शर्मा को 10 दिनों में दुकान खाली करने का आदेश दिया और व्यापार मंडल को बैठक कर ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने तथा दुकानों के नए सिरे से आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ दुकानदारों ने मंडल की दुकानें मामूली किराये पर लेकर दूसरों को अधिक किराये पर दे रखी हैं। जिन दुकानदारों ने समझौते के अनुसार किराया जमा किया है, उन्हें यथावत रखने और सभी दुका...