नोएडा, अगस्त 16 -- नोएडा। किराये पर ली गई गाड़ी का मासिक किराया और वाहन न देने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में केस दर्ज कराया है। शिकायत में सेक्टर-104 स्थित श्रीराम कांप्लेक्स निवासी ललित कुमार ने बताया कि उसने फरीदाबाद निवासी अभय पेरीवाल को अपना चार पहिया वाहन एग्रीमेंट के तहत किराये पर दिया था। अभय वाहन के एवज में प्रतिमाह 45 हजार रुपये किराया देता था। आरोप है कि अभय ने इसी साल अप्रैल माह से किराया देना बंद कर दिया। गाड़ी भी वापस नहीं कर रहा। शिकायतकर्ता के कॉल करने पर कोई जवाब भी नहीं दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...