अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। क्वार्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला विष्णुपुरी में मंगलवार की रात चोरों ने किराने की दुकान से लाखों रुपए का माल पार कर दिया। चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। सुरेन्द्र नगर निवासी सुशील वाष्र्णेय की विष्णुपुरी में महादेव किराना स्टोर के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह मंगलवार को वह दुकान बंद कर घर चले गए। तभी देर रात चोर दुकान का शटर उठाकर अंदर घुस गए। चोर गल्ले में रखे चार लाख रुपए की नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। बुधवार की सुबह वह दुकान पर पहंुचे तो शटर टूटा देख दंग रह गए। पुलिस ने दुकान के पास लगे कैमरे खंगाले तो आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। फुटेज के आधार ...