झांसी, नवम्बर 10 -- लहचूरा थाना क्षेत्र में सोमवार भीषण हादसा होते-होते टल गया। तेज रफ्तार किराना के सामान से भरी पिकअप गाड़ी बेकाबू होकर करीब 10 फीट गहरी खाई में पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में सभी बाल-बाल बच गए। पिकअप में सवार लोगों में कोई हताहत नहीं हुआ। सोमवार सुबह एक पिकअप गाड़ी किराना का सामान लादकर जा रही थी। जैसे ही चालक सिद्धेश्वर पहाड़ी और सिजारी के बीच पहुंची। तभी अचानक गाड़ी का टायर फट गया। जिससे चालक संतुलन बिगड़ गया। जिससे गाड़ी सड़क पर लहराने लगी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, गाड़ी करीब 10 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गई। उसमें सवार चालक ने कूदकर किसी तरह जान बचाई। वहीं हादसे में पिकअप में रखा सारा सामान सड़क पर बिखर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। गाड़ी में सवार अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस की माने...