मोतिहारी, दिसम्बर 25 -- चिरैया, निज संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर चिरैया पुलिस ने थाना क्षेत्र के खड़तरी गांव में छापेमारी कर किराना व शृंगार दुकान सहित कारोबारी के आवासीय घर से देशी और विदेशी शराब बरामद किया है। मौके से शराब कारोबारी सुरेश भगत तथा उसके पुत्र रवि कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शराब की बरामदगी व्यवसाई के किराना व जनरल स्टोर , शृंगार दुकान और उसके आवासीय घर से हुई है। सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि 38.12 लीटर अंग्रेजी शराब और 24 लीटर देशी शराब सहित कुल 62.120 लीटर शराब पकड़ाया है। कटकुइया से चिरैया जाने वाली रोड में एक बाइक सहित 67 पीस विदेशी फ्रूटी शराब बरामद किया गया है। कारोबारी कुहासा का लाभ उठा कर खेत के रास्ते भाग निकले। इसके पूर्व भी वर्ष 20...