आगरा, अप्रैल 23 -- पहलगाम में आतंकी हमले ने स्थानीय मंडी के आढ़तियों को चिंतित कर दिया है। एक आढ़ती ने बताया कि इस समय कश्मीर का भंडारित सेब आगरा की जरूरत को पूरा कर रहा है। रोजाना मंडी में 20 से 25 लाख रुपये के सेब की आमद हो रही थी। इस हमले से अगले कुछ दिन की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले भी मार्ग बंद होने के कारण मंडी में सोमवार और मंगलवार को सेब की आपूर्ति प्रभावित हुई थी। आकलन है कि एक दिन में ही आगरा की मंडी का 20 से 25 टन भंडारित सेब विक्रय हो जाता है। दरेसी स्थित एक किराना कारोबारी ने बताया कि कश्मीर से अखरोट, बादाम एवं केसर की नियमित आपूर्ति रहती है। फिलहाल बाजार में स्टॉक की कमी नहीं है। यदि आने वाले दिनों में आपूर्ति प्रभावित होती है तो इन वस्तुओं के दाम बढ़ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...