गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- लोनी। लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव में ठगों ने किराना व्यापारी से सेल्समेन के नाम से कॉल और मैसेज कर ढाई लाख रुपये ठग लिए। चिरोड़ी गांव निवासी वसीम की गांव में ही किराने की दुकान है। उन्होंने बताया कि अयान नाम का सेल्समेन दुकान पर सामान सप्लाई करने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर को उनके मोबाइल पर एक नए नंबर से कॉल और मैसेज आया। फोन करने वाले ने स्वयं को सेल्समेन बताते हुए रिश्तेदार के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती होने की बात बताई। उसने बताया कि उसके खाते से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं। कॉलर ने उनके खाते में दो लाख 54 हजार रुपये भेजने की बात कहते हुए क्यूआर कोड भेजा और उस पर रुपये भेजने का आग्रह किया। रकम उनके खाते में आई या नहीं, यह देखे बिना उन्होंने दिए गए क्यूआर कोड पर दो लाख 54...