लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, संवाददाता जानकीपुरम में गुरुवार रात किराना व्यापारी रोहित मौर्य (30) ने फांसी लगा लगा ली। वहीं, कृष्णानगर में पारिवारिक कलह से परेशान होकर फोटोग्राफर सुनील कुमार (45) व दुबग्गा इलाके में छोटेलाल रावत (42) ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकीपुरम के मौर्य टोला निवासी रोहित मौर्य (30) घर में ही परचून की दुकान चलाते थे। भाई शिवम ने बताया कि रोहित शुक्रवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले। परिवार वाले कमरे में गए तो वह पंखे से चादर के फंदे से लटके हुए थे। कृष्णानगर में पारिवारिक कलह से तंग आकर सुनील कुमार (45) ने फांसी लगा ली। वृंदावन कॉलोनी निवासी पिता अशोक ने बताया कि बेटा सुनील कृष्णानगर के केशवनगर में किराए पर रह रहा था। गुरुवार रात सुनील को पत्नी विभा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। नाराज होकर विभा अपने मायके म...