पीलीभीत, मई 24 -- किराना व्यापारी के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से लगभग एक लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबीयान निवासी मसूद पहलवान की घंटाघर के नीचे किराने की थोक की दुकान है। मसूद ने बताया कि शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे अचानक उनके घर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में आग लग गई। आग की लपटें निकलती देखकर मोहल्ले के तमाम लोग एकत्र हो गए। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पुलिस को दी गई तो कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से कमरे में रखा सोफा,बेड समेत एक लाख रुपए का सामान जल गया गया है। परिजन आग लगने का कारण नहीं बता पा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस...