अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। लुटेरे भी लूट के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। जवां थाना क्षेत्र के कासिमपुर पावर हाउस में मंगलवार को किराना व्यापारी की पत्नी से बाइक सवार लुटेरे हजारों की नगदी लूटकर फरार हो गए। गैस चूल्हा बेचने के बहाने बाइक सवार पहंुचे थे। आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस शातिरों की तलाश में लगी है। कासिमपुर पावर हाउस स्थित पैंठ चौराहा निवासी प्रशांत वाष्र्णेय किराना व्यापारी हैं। रोजाना की तरह मंगलवार की शाम पत्नी माधुरी वाष्र्णेय घर पर थीं। तभी दो बाइकों पर सवार चार युवक फैरी लगाते हुए गैस चूल्हे बेचने के बहाने पहंुच गए। यह देख माधूरी घर से बाहर आ गईं। पड़ोसी महिलाएं भी वहां पहुंच गई। दोनों ने 14 हजार रुपए में सामान तय कर लिया। जैसे ही माधुरी ने रुपए निकाले,तभी शाति...