गढ़वा, अगस्त 25 -- मेराल। प्रखंड के चामा गांव में बगैर लाइसेंस के किराना दुकान में 40 बैग अवैध तरीके से रखा खाद जब्त किया गया है। उक्त संबंध में प्रखंड प्रभारी कृषि पदाधिकारी रामनाथ चौधरी ने बताया कि बिना अनुज्ञप्ति के अवैध खाद रखकर ऊंचे दामों पर बेचने की सूचना मिली थी। उक्त सूचना पर सीओ सह प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक के निर्देश पर पुलिस बल के सहयोग से जांच किया गया। जांच के दौरान मौके पर प्रभारी बीडीओ के अलावा थाना प्रभारी विष्णु कांत भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे। जांच के दौरान यूरिया, डीएपी और पोटाश का 40 बैग जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि बिना अनुज्ञप्ति लाइसेंस के अवैध खाद बेचने वाले चामा गांव निवासी हबीब अंसारी के विरुद्ध थाने में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिक की दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...