गंगापार, सितम्बर 8 -- करछना थाना क्षेत्र के मछहर उर्फ़ पुरवा गांव में रविवार देर रात चोरों ने किराना दुकान का ताला तोड़कर नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित मुन्ना सिंह की दुकान से चोर करीब 20 हजार रुपये नगद ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर करछना अनूप सरोज ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...