प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 2 -- गौरा। फतनपुर थाना क्षेत्र के मेडुआडीह गांव निवासी वीरेंद्र यादव ने बताया कि उसने गांव में ही सड़क के किनारे किराना और स्टेशनरी की दुकान खोल रखी है। सोमवार रात को दुकान बंद कर वह घर चला गया था। मंगलवार सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान के छत का सीमेंट की सीट टूटी थी। अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखा पांच हजार नकद सहित 10 हजार के किराना और कॉपी-किताब गायब थे। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...