मोतिहारी, नवम्बर 8 -- कुण्डवा चैनपुर, पू.च.नि.स.। कुण्डवा चैनपुर स्थित किराना दुकान साहु किराना स्टोर्स से 06 अक्तूबर की शाम छह की संख्या मे आये अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब चार लाख की लूट कर ली। घटनास्थल कुण्डवा चैनपुर थाने से करीब तीन सौ मीटर व एसएसबी कैम्प से दो सौ मीटर की दूरी कुण्डवा चैनपुर सिगरहिया मुख्य सड़क पर है। दुकानदार का आरोप है कि घटना की सूचना शाम सवा आठ बजे कुण्डवा चैनपुर थाने को दी गयी, लेकिन पुलिस एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची। दुकानदार राम बिनय कुमार समनपुर का रहने वाला है। घटना के संबंध में दुकानदार ने बताया कि शाम 7.50 बजे एक अपाचे बाइक से चार अपराधी दुकान पर आये । सिगरेट एवं कुछ सामान मांगा। सिगरेट लेकर वहीं खड़ा होकर पीने लगा। तभी एक और बाइक से दो लोग आ गये। सभी के हाथ में पिस्टल था। सबने पिस्टल के बल पर दुकान...