जहानाबाद, अप्रैल 10 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। टेहटा बाजार के मेला रोड में बुधवार की रात एक किराना दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। दुकान अरुण साव की थी। आधी रात के बाद लगभग 5 की संख्या में चोर लोग दुकान का ताला काट रहे थे। दुकान में लगे 6 ताले को काट दिए दिया गया था। काटने के क्रम में आवाज निकालने से दुकानदार की नींद टूट गई जो दुकान के ऊपरी मंजिल पर रहते थे। शोर करने के बाद चोर लोग भाग गए। जिससे चोरी की घटना बच गई। बाजार में चोरी की घटनाएं लगातार घटना जिस से दुकानदारों में चिंता बन गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...