लखीसराय, जुलाई 31 -- हलसी, ए.सं.। हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैठना चौक पर स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में मंगलवार की देर रात चोरों ने हजारों रुपये का सामान उड़ा लिया। पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश में छापेमारी कर रही है। सैठना गांव निवासी दुकानदार रामानुज कुमार ने बताया कि वे मंगलवार रात दुकान बंद कर घर गए थे। बुधवार सुबह जब वे दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान के नीचे लगी लकड़ी की पटरी टूटी हुई थी। चोरों ने दुकान से कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतलें, खेती के काम के लिए 40 लीटर डीजल, एक गैस सिलेंडर और चूल्हा समेत करीब 40 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया था।रामानुज कुमार ने चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष र...