मुजफ्फरपुर, जून 19 -- कुढ़नी। तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की चौक के पास बुधवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने किराना दुकान में घुसकर साठ हजार रुपये लूट लिया। वारदात के बाद सभी बदमाश तुर्की ओवरब्रिज की तरफ भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। दुकानदार अंगद साह ने पुलिस को बताया कि हथियार का भय दिखाकर बदमाशों ने साठ हजार रुपये लूट लिया। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...