नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के टिकरी कलां इलाके में शुक्रवार देर शाम हुए दर्दनाक हादसे में किराना दुकान में धुआं भरने और शटर में करंट उतरने से दंपति की मौत हो गई। हादसा के वक्त दोनों दुकान के अंदर ही फंस गए। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा। दम घुटने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। मृत दंपती की पहचान यूपी के शाहजहांपुर निवासी 31 वर्षीय विनीत और उनकी 29 वर्षीय पत्नी रेनु के रूप में हुई है। दोनों टिकरी कलां में किराना दुकान चलाते थे। दुकान लेखराम पार्क के पास स्कूल वाली गली में है। शुक्रवार रात करीब 9 बजे स्थानीय एक व्यक्ति ने देखा कि दुकान से धुआं निकल रहा है। उसने तुरंत ...