मुजफ्फरपुर, जून 24 -- औराई, एसं । प्रखंड के अतरार गांव के जीवछ महतो की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी ने औराई थाने में आवेदन देकर किराना दुकान में आग लगाने की शिकायत की है। आवेदन में उसने बताया है कि रविवार देर रात्रि गांव के पांच लोगों ने दुकान में आग लगा दी। इससे दुकान व उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। हल्ला होने पर लोग जुटे और आग पर काबू पाया। बताया कि जमीनी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...