बलिया, सितम्बर 16 -- सिकंदरपुर। क्षेत्र के जमुई चट्टी पर सोमवार की देर रात एक किराना दुकान में शार्ट-सर्किट से आग लग गये। इसमें हजारों रुपये नगदी समेत लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। दुकानदार संतोष वर्मा ने बताया कि वह रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे, इसी बीच देर रात पड़ोसियों ने दुकान से धुआं उठता देख उन्हें जानकारी दी। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था। सूचना पर पहुंचे प्रधान इम्तियाज अहमद पीड़ित दुकानदार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया। रामलीला मंचन को हुआ भूमि पूजन नगरा। नगर पंचायत के जनता इंटर कॉलेज परिसर में सार्वजनिक रामलीला समिति के सदस्यों ने मंगलवार को विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। इसके बाद झंडा गाड़ कर कार्यक्रम को मूर्त रूप में देने जुट गए। सम...