बगहा, नवम्बर 14 -- नरकटियागंज।निज प्रतिनिधि शिकारपुर थाना के खिरिया चौक स्थित एक किराना दुकान के पास से एक बाइक चोरी कर ली गई है। मामले में लौरिया थाना क्षेत्र के लाकड़ गांव निवासी मोजम्मील मियां ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि उसने अपनी बाइक एक किराना दुकान के पास खड़ी कर सामान खरीदने लगा। इसी दौरान उसकी बाइक गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली । थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...