गोड्डा, मई 13 -- पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के द्रौपद राजापुर गांव में सोमवार सुबह 7 बजे किराना दुकानदार अवधेश यादव एवं शंभू यादव को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना को लेकर मामला दर्ज पीडित के भाई सुरेश यादव ने थाना में आवेदन देकर कराया है। आवेदन में उल्लेख किया है कि गांव के ही अंकित यादव 24 वर्षीय नयन यादव 22 वर्षीय दोनों पिता रिंकू उर्फ जय कृष्ण यादव एंव नितेश यादव 22 वर्षीय अमित यादव 19 वर्षीय दोनों पिता सुबोध यादव किराना दुकान के पास खड़ी अज्ञात पिकअप वाहन चालक के साथ दुकान की बांस खींचकर मारपीट कर रहा था। इस दौरान भाई अवधेश यादव ने कहा कि दुकान के पास मारपीट मत करो इतने में उक्त सभी लोग उग्र हो गए और भाई को जान मारने की नियत से लाठी,रड मरने लगा बीच बचाव करने आए भाई शंभू यादव को भी मारपीट करने लगा और दोनों भाई के सर एवं कनपटी में गंभीर...