गोरखपुर, नवम्बर 15 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। मझौरा निवासी 55 वर्षीय किराना दुकानदार हरिश्चंद्र चौरसिया की सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले रविवार को दुकान बंद कर घर लौटते समय कुचडेहरी के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सहजनवा सीएचसी व गोरखपुर के निजी अस्पताल में उपचार के बाद हालत बिगड़ने पर शुक्रवार रात उन्हें लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन केजीएमयू पहुंचने से पहले ही शनिवार सुबह उनकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...