शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- जलालाबाद, संवाददाता। मोहल्ला रमजान नगर स्थित एक किराना गोदाम में शनिवार रात करीब 11 बजे आग लग गई। व्यापारी सर्वेश ने बताया कि शनिवार रात गोदाम में अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना पड़ोसी ने फोन पर दी। मौके पर पहुंचने पर स्टोर धू-धू कर जल रहा था और पूरे इलाके में धुआं फैल गया था। सूचना मिलने के करीब 2 घंटे बाद जलालाबाद से एक और शाहजहांपुर से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इससे पहले आसपास के घरों से पानी के पाइप जोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। सर्वेश ने बताया कि गोदाम में 40 बोरी चीनी, 20 बोरी सोयाबीन बड़ी, 20 बोरी मैदा, 250 पेटी साबुन और 300 पेटी बिस्कुट के साथ बड़ी मात्रा में माचिस, मेवा और मसाले रखे थे। जो आग की चपेट में आकर राख हो गए। इसके साथ बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि शाम क...