बाराबंकी, दिसम्बर 1 -- बाराबंकी। शहर के लैयामंडी के पास स्थित एक परचून की दुकान का दरवाजा तोड़ कर चोर नगदी समेत हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। लैया मंडी में राना किराना स्टोर नाम से दुकान है। दुकानदार सोमवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा दरवाजा टूटा है। पीड़ित ने बताया कि गल्ले से करीब आठ हजार रुपये नगदी व सामान गायब है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...