लखनऊ, नवम्बर 4 -- पीजीआई इलाके के एक व्यक्ति ने बेटे के दोस्त के परिचित को किराए पर दी गई कार, किराया और उधार दिए रुपये वापस न मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखाया है। आरोप है कि रुपये, कार मांगने पर आरोपी ने नशे की हालत में खींची फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पीजीआई के वृंदावन निवासी विजय कुमार बाजपेयी के मुताबिक उनके बड़े बेटे परीक्षित बाजपेयी के दोस्त सच्चिदानंद सिंह के माध्यम से उनकी कार को क्षेत्र के गोरखपुर के चौरी चौरा कुंडा घाट निवासी आशुतोष दीक्षित को 36 हजार रुपये मासिक किराए पर दी गई थी। 3 माह तक किराया मिला। आरोप है कि इस बीच आरोपी ने उनके बेटे से 50 हजार रुपये उधार मांगे। आशुतोष ने 50 की जगह 60 हजार रुपये वापस करने को कहा था। जब आरोपी से उधार दिए गए रुपये और कार का किराया मांगा...