सहारनपुर, नवम्बर 17 -- दिल्ली धमाके के बाद से पुलिस और खुफिया विभाग लगातार देवबंद में सक्रिया है। पुलिस और खुफिया विभाग ने सोमवार को दारुल उलूम वक्फ समेत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हॉस्टल और किराये के मकानों में रहने वाले लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान टीम ने उन लोगों से यहां रहने और कार्य की जानकारी ली। दिल्ली धमाके के बाद नगर में लगातार सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया विभाग की कई इकाईयां जहां धमाके से संबंधित कनेक्शन तलाशने के लिए नगर में डेरा डाले हुए हैं। वहीं, अब कोतवाली पुलिस ने भी कार्रवाई आरंभ कर दी है। सोमवार को पुलिस ने नगर के विभिन्न मोहल्लों और कॉलोनियों में किराये के मकान लेकर रहने वाले लोगों का सत्यापन किया। इस दौरान उनके पहचान संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई साथ ही उनसे यहां रहने और काम के बारे में जानकारी हासिल की गई। पु...