लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ। पीजीआई इलाके में मकान किराए पर लेने का झांसा देकर जालसाज से महिला के दो खातों से कई बार में 45 हजार रुपये पार कर दिए। जानकारी होने पर पीड़ित महिला ने पुलिस व साइबर सेल में शिकायत की है। कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी निवासी कविता देवी पत्नी रमेश जाखड़ के मुताबिक 20 सितंबर की शाम एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राघव बताया और कहा कि आपके यहां किराए का मकान चाहिए। कहा कि उसकी बात उनके पति रमेश से हो गई है। कविता के मुताबिक बात करते करते उनके दो बैंक खातों से कई बार में करीब 45 हजार रुपये कट गए। इसके बाद पीड़िता ने साइबर सेल व कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...