लखनऊ, जून 24 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में बैंक कर्मी ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने फ्लैट किराए पर दिलाने के बदले करीब दो लाख 82 हजार रुपये लिए थे। अर्जुनगंज निवासी नदीम हसन आईडीबीआई बैंक में काम करते हैं। उनका तबादला कोलकाता से लखनऊ के लिए हुआ। पीड़ित के मुताबिक परिवार को लखनऊ शिफ्ट करने के लिए फ्लैट किराए पर चाहिए था। इसके लिए प्रापर्टी डीलर समीर श्रीवास्तव से बात हुई। आरोपित ने रिश्ता मैंनहेटन में फ्लैट दिलाने की बात कही। तीन महीने का किराया और ब्रोकिंग चार्ज मिला कर करीब दो लाख 82 हजार रुपये ऑनलाइन लिए। इसके बाद भी नदीम को फ्लैट नहीं मिला। शिकायत करने पर आरोपित ने अभद्रता की। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...