लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक व्यक्ति ने फ्लैट किराये पर देने के नाम पर महिला से एक लाख रुपये ठग लिए। पैसा लेने के बाद चाभी नहीं दी तो महिला ने मुकदमा दर्ज कराया। शाहजहांपुर निवासी समीक्षा सिंह ने बताया कि ब्रोकर दिव्या सिंह के जरिए ओमेक्स हजरतगंज न्यू यूनिट किराये पर लेने के लिए देखा था, जिसको फाइनल करने के लिए दिव्या ने अर्जुनगंज निवासी यूनिट के मालिक समीर कुमार श्रीवास्तव से मिलवाया। उसने ओमेक्स में 1224 नंबर कमरा दिखाकर खुद को उसका मालिक बताया। इसको किराए पर लेने के लिए समीर श्रीवास्तव के खाते में एक लाख भेज दिया। आरोप है कि चाभी देने में आनाकानी की तो उसने रुपये वापस मांगे। रुपये न देने पर पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...