नई दिल्ली, मई 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। प्रशांत विहार पुलिस ने एमटीएनएल का तार चुराने वाले गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दस किलोग्राम तार और किराए पर लाई गई जेसीबी मशीन भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद एमटीएनएल तार चोरी के छह मामलों के खुलासे का दावा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रोहिणी इलाके में एमटीएनएल के भूमिगत तार चोरी होने की छह अलग-अलग मामले दर्ज हुए थे। मामले की जांच कर रहे एसएचओ प्रशांत विहार इंस्पेक्टर विवेकानंद की टीम रविवार रात इलाके में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने रोहिणी सेक्टर नौ इलाके में कुछ लोगों को जेसीबी से भूमिगत तार निकालते देखा। एसआई अमित कुमार ने पूछताछ की, तो आरोपियों ने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने मौक...