हरिद्वार, सितम्बर 8 -- हरिद्वार। पुराना रानीपुर मोड़ स्थित भाटिया कॉम्प्लेक्स की एक किराए की दुकान को चोरों ने निशाना बनाकर सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। विकास कॉलोनी निवासी संदीप गुप्ता की पुराना रानीपुर मोड़, जमुना टॉकीज के पास भाटिया कॉम्प्लेक्स में संदीप स्टोर नाम से किराना की दुकान है। संदीप ने शिकायत में बताया कि रोज की तरह जब सोमवार को दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और आधा शटर भी खुला पड़ा है। दुकान के अंदर जाकर देखा तो वहां से करीब 70 से 80 हजार रुपये तक का सामान गायब था। चोरी गए माल में 400 सिगरेट की डिब्बियां, पान मसाले के पाउच, करीब 8 हजार रुपये नकद और दुकान में रखी रेजगारी भी शामिल है। इससे पहले भी दो बार इसी तरह से चोरी हो चुकी है। शहर कोतवाली ...