हापुड़, जनवरी 21 -- क्षेत्र की पुलिस ने किरायेदारों और नौकरों की वेरिफिकेशन के लिए विशेष अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी में सभी मकान मालिकों, दुकानदारों, फैक्ट्री, होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों से आह्वान किया गया है कि वे लोकल या बाहरी कर्मचारियों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं। सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मकान मालिकों, दुकानदारों और संस्थानों से अपील की है कि वे किराएदारों व नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करवाएं। वेरिफिकेशन में लापरवाही बरतने पर मालिकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग किराये पर मकान या दुकान लेकर चोरी, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं और फिर फरार हो जाते हैं। ऐसे में किरायेदार या नौकर अपराधी होने पर मालिक क...