मधुबनी, अप्रैल 29 -- मधेपुर, निज संवाददाता। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में मधेपुर प्रखंड के रहुआ-संग्राम गांव निवासी पंकज कुमार झा की पत्नी किरण प्रभा की कलाकृति का चयन हुआ है। किरण प्रभा के पति पंकज कुमार झा सीवान में जिला निबंधन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। मिथिला पेंटिंग के चयनित कला-कृतियों में किरण प्रभा की कला का चयन हुआ है। राज्य स्तरीय यह प्रदर्शनी 18 अप्रैल से 8 मई तक ललित कला अकादमी पटना में लगी रहेंगी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग अंतर्गत बिहार ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 2024-25 में लोककला, चित्रकला, रेखांकन और ग्राफ़िक्स के कुल 118 कलाकृतियों का चयन हुआ है। लोककला के तहत मिथिला पेंटिंग के कलाकृतियों में किरण प्रभा द्वारा बनाई गई पेंटिंग का चयन हुआ है। किरण प्रभा करीब 15 वर्षों से कला के क्ष...