गोपालगंज, जुलाई 2 -- भोरे। गया जिले के टनकुप्पा प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण कुमारी भोरे की नई सीडीपीओ होंगी। इस संबंध में बिहार सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मालूम हो कि सीडीपीओ का पदस्थापन नहीं होने से काफी समय से यह पद बीडीओ दिनेश कुमार सिंह के प्रभार में चल रहा था। ------ भोरे की नई बीपीआरओ प्रज्ञा सचान बनीं भोरे। सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड की बीपीआरओ प्रज्ञा सचान भोरे की नई बीपीआरओ होंगी। वहीं भोरे के बीपीआरओ सुनील कुमार का तबादला विभागीय मुख्यालय पटना कर दिया गया है। इस संबंध में बिहार सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शीघ्र ही प्रज्ञा सचान के भोरे में योगदान करने की संभावना है। -------- चाकू से जानलेवा हमला कर किया घायल भोरे। स्थानीय थाने के कल्याणपुर गोईता टोला के अधेड़ पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर र...