कानपुर, मई 21 -- कानपुर। सीआईएससीई नार्थ जोन टेबल टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम दिन बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में कियान सावलानी, दक्ष जैन, आर्यन यादव ने अपने-अपने वर्गों में जीत दर्ज कर विजेता बने। सभी विजेताओं को सिविल लाइंस स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल और महाराणा प्रताप एजूकेशन सेंटर की प्रधानाचार्या निर्मला जोसफ और जसदीप भट्टी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग में शीलिंग हाउस की कियान श्रीवास्तव ने पहला, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के देवांग सोमानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-17 बालक वर्ग में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के दक्ष जैन ने पहला तथा अवि गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस के आर्यन यादव ने पहला तथा जयुपरिया स्कूल...