साहिबगंज, अप्रैल 22 -- साहिबगंज। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तृतीय घटक केलाबाड़ी किफायती आवास परियोजना अंतर्गत निर्माण हो रहे आवासों का निरीक्षण नगर परिषद के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने मंगलवार को किया। नगर प्रशासक ने निर्माणाधीन फ्लैट में गुणवत्तापूर्ण सभी उपकरण लगाने के साथ साथ परिसर के चारों ओर पौधरोपण कर कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश जुडको तथा संवेदक को दिया। जिससे लाभुकों का गृह प्रवेश समय पर कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के सहायक अभियंता फैसल अमन, नोडल पदाधिकारी पीएमएवाई राहुल कुमार, कनीय अभियंता संजय मरांडी सहित जुडको के प्रतिनिधि तथा संवेदक उपस्थित थे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...